सादगी के स्वर : लेखिका गीता कुमारी - 1

  • 256
  • 99

[5/1, 15:13] Vivek Kumar: शीर्षक: कलम की ताकत: लेखिका गीता कुमारी का संकल्प​मेरा नाम गीता कुमारी है। आज मैं आप सभी के सामने अपनी वह कहानी लेकर आई हूँ जो मेरे दिल की धड़कन और मेरी पहचान से जुड़ी है। दुनिया में हर इंसान का कोई न कोई सपना होता है, और मेरा सपना है—एक सफल लेखिका बनना। यह सफर आसान है या मुश्किल, यह तो मैं नहीं जानती, पर इतना जरूर जानती हूँ कि मेरा इरादा बहुत मजबूत है।​मेरी शिक्षा और शुरुआती शौकमैंने अपनी पढ़ाई कक्षा 10वीं तक पूरी की है। स्कूल के वो दिन मुझे आज भी याद