एक्सीडेंट सुनकर जानवी डर जाती है और वो हॉस्पिटल की तरफ चली जाती है इधर उसी हॉस्पिटल मे आदित्य रमेश और कृतिका के साथ अपने चोंट लगने के बाद चेकअप कराने के लिए आया था । जहां पर डॉक्टर रागिनी जो प्रताप सिंह की बेटी थी वो आदित्य का चेकअप कर रही थी । आदित्य और रागिनी एक दुसरे को बचपन से जानते थे । रागिनी आदित्य से कहती है --रागिनी :- सब ठिक है 2 हफ्ते मे सब ठिक हो जाएगा ।आदित्य :- थेक्स रागिनी ।रागिनी :- थेंक्स से काम नही चलेगा । इतने दिनो बाद मिल रहो हो कुछ