पुलिस- सर !! अभी -अभी हमेे किसी किडनैपस के बारे में पता चला है, जिन्होंने एक छोटे से बच्चे को किडनैप किया है ,हो सकता है कि वो आपका ही बेटा युवराज हो। अनुराग- उनके बारे में कुछ पता चला कि वो कौन हैं ?और अभी इस वक्त कहां है? पुलिस- सर अभी-अभी किसी लड़की का फोन आया था उन्होंने कहा है कि एक छोटे से बच्चे का किडनैप कर रहे थे , लेकिन उन्होंने उसे बच्चों को बचा लिया ,उन्होंने उनको बहुत पीटा है ,और वो इस वक्त समुद्र साइट पर एक पुराने पर गोदाम है , वहीं पर हैं ।ठीक