मैं तेरे प्यार में पागल - 3

  • 525
  • 162

दोपहर ढल चुकी थी... आसमान में बादल घिर आए थे , त्रिशा और तुलसी रॉयल्स एनफील्ड थंडरबर्ड पर बैठे थे , गाड़ी  रफ्तार से दौड़ रही थी ,कि अचानक तेज़ बारिश शुरू हो गई..टप-टप गिरती बूँदें उन दोनों के ऊपर टकराईं, और तुलसी ने अपने चेहरा आसमान की ओर कर दिया ,ठंडी बारिश की बूँदें उसके चेहरे को छूने लगीं , उसने आँखें बंद कर लीं ,जैसे सारी थकान, सारा डर उन बूँदों के साथ बह रहा हो...सड़क सुनसान होती जा रही थी , बस इक्का-दुक्का गाड़ियां ही गुजर रही थीं, ये नज़ारा देखते ही मिशा की आँखों में शरारती