अक्सर कहानी का आगे चैप्टर जानने के लिए, कहानी के पन्नो को पलट के देखना चाहिए कोई नया इंटरस्टिंग चैप्टर सामने होता है , जिंदगी की कहानी भी कुछ इस तरह से ही होती है, नए मोड़ नए किस्सो भरी कहानी, अगर कहानी में कुछ ऐसा हो जाता है जिसे के दुख तो पन्ना पलट के आगे की कहानी पढ़ना, और जिंदगी में भी कुछ इसी तरह से होता जिदंगी के कुछ दिन ऐसे होते है जहां हमे ऐसा लगता है के, जिंदगी खत्म हो जाए तो अच्छा, पर दूसरा दिन जिंदगी का एक नया दिन होता है, जिनसे शायद