मैं सिंगापुर के गृह मंत्रालय के कार्यालय में गया तो वहाँ पहुँचते ही बाबू ने बताया कि आपका रिकार्ड मिल गया है। उसने मुझे रिकार्ड की फोटीकापी दी। मैंने उससे अनुरोघ किया कि इसकी एक प्रति और दे दें। वह तुरन्त दूसरी फोटो प्रति भी ले आया और मुझे दे दिया। रिकार्ड पाते ही मेरी खुशी लौट आयी। मेरे साथ सेवानिवृत तमिल प्राचार्य भी थे। सीधे हम लोग भारतीय दूतावास पहुँचे। वहाँ बताया गया कि आप फोटो भी लाकर जमा करें। आपको अस्थायी पासपोर्ट मिल जाएगा। मैंने तुरन्त भागकर फोटो खिंचवाई और उसे लाकर जमा कर दिया। अस्थायी पासपोर्ट मिल