नकल से कहीं क्रांति नहीं हुई - 10

ब्रीफकेस मैंने मेज के नीचे रख दिया। मैंने पराठा खा कर भुगतान दिया और चलने को हुआ तो देखा कि ब्रीफकेस गायब है। मेरे लिए यह अप्रत्याशित घटना थी। ब्रीफकेस में ही पासपोर्ट, हवाई टिकट और टै्रवलर्स चेक थे। मेरी जेब में जो हवाई अड्डे पर चेक भुनाया था उसी के पैसे थे। विदेश में कोई ऐसी घटना हो जाये तो आदमी कितना परेशान होगा, इसे कोई भुक्तभोगी ही समझ सकता है। मैंने दुकानदार से पूछा तो उसने बताया कि उसे इस सम्बन्ध में कुछ भी पता नहीं है। मेरे सामने यह प्रश्न था अब क्या किया जाए। मैं सड़क