थाइलैंड में चाय को ‘चा’ कहते हैं जिसमें दूध नहीं डाला जाता। दूध मिलाकर चाय प्रायः होटलों में ही मिलती है। संगामी सत्रों में ही हम लोगों को अपने रिसर्च पत्र पढ़ने थे। मेरे रिसर्च पत्र का विषय था - प्ददवअंजपवदे ंदक चतम ेमतअपबम ेमबवदकंतल जमंबीमत मकनबंजपवद पद प्दकपं जिस सत्र में मैंने इस पेपर को पढ़ा उसमें करांची विश्वविद्यालय के कुलपति, मलाया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तथा कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शामिल थे। दस-पन्द्रह मिनट में अपने विषय को प्रस्तुत करना होता था। उसके बाद लोगों की जिज्ञासाओं-प्रश्नों का उ़त्तर देना होता था। कभी कभी अत्यन्त जरूरी बिन्दु उठाए