एक प्रेम कर रहे व्यक्ति के जीवन में चांद की भूमिका क्या रहती होगी? आखिर क्यों हो जाता है दो प्रेमियों के बीच संवाद का माध्यम वो आसमान में तक रहा इकलौता चांद?मैने इसे बेहद करीब से महसूस किया तब जब कुछ ही दिनों पहले मै किसी शादी में थी।नीचे महफिल जमी हुई थी ,जोर शोर से डीजे बज रहा था।वो साज सज्जा वो लड़ियों से चमचमाहट...जो मेरे आंखों को अनायास ही चुभने लगी और फिर ये खुशनुमा और उत्सवपूर्ण माहौल में इक घना सन्नाटा पसर गया हो जैसे।ऐसा नहीं था कि वो सन्नाटा मेरे दिल को झकझोर दे और