आर्यन और राधिका: वह 'गलती' से हुआ हादसाआर्यन अपने कमरे में अपनी कीमती गिटार साफ़ कर रहा था, तभी राधिका गुस्से में पैर पटकती हुई अंदर आई। उसके हाथ में आर्यन की एक महंगी सफेद टी-शर्ट थी, जिस पर अब लाल रंग के धब्बे लगे थे।"आर्यन खन्ना! ये क्या है?" राधिका चिल्लाई।आर्यन ने बिना नज़रें उठाए कहा, "ये मेरी टी-शर्ट है और इस पर लगा रंग शायद तुम्हारी किसी नेल पेंट का है। वैसे भी, तुम बिना परमिशन मेरे कमरे में क्या कर रही हो?""मैंने तुम्हारी टी-शर्ट से पोछा नहीं लगाया है! तुमने मेरी अलमारी के पास अपना गीला तौलिया