बेरंग इश्क गहरा प्यार - एपिसोड 2

  • 510
  • 177

बेरंग इश्क, गहरा प्यारएपिसोड 2: पहली सुबह की दस्तकखन्ना मेंशन की सुबह वैसी नहीं थी जैसी पाखी ने अपने घर में देखी थी। वहां चिड़ियों की चहचहाहट और मंदिर की घंटियों से दिन शुरू होता था, लेकिन यहाँ की सुबह ठंडी और बेजान थी। भारी पर्दों के पीछे छिपी धूप कमरे में आने की जद्दोजहद कर रही थी।पाखी की आँख खुली तो उसने खुद को बेड के एक कोने में सिमटा हुआ पाया। पास ही सोफे पर देब सो रहा था। सोते हुए उसके चेहरे पर वह कठोरता नहीं थी जो जागते समय रहती थी। उसके माथे पर एक हल्की