तेरा लाल इश्क - 28

  • 102
  • 54

Next Ep,,, ️ कबाड़ी  भागते हुए वहा आया और बोला "सर हमारे एक आदमी से पता चला है की वो किसी भी समय पहुंच रहे हैं,,ऊपर से फ्रेसर आ रहा है आपका encounter करने का ऑर्डर दिया है" अब आगे,,,ये सुन मुरीद के साथ सभी लोग अपनी जगह पर स्तंभ रह गए। मुरीद सदमे से "क्य,,क्या encounter ???" कबाड़ी फिर बोला "हा और जानते हैं इस काम के लिए सरकार ने किसे चुना है?" मुरीद घबराए हुए "क,,किसे?"तो कबाड़ी मुरीद के सिर पर बॉम ब्लास्ट करतेहुए बोला "आपके सगे भाई को" ये सुन अचानक से मुरीद के चेहरे की सारी घबराहट गायब हो गई