अधूरी राहें कॉलेज कैंपस की सुबह: पहली नजर का जादू सुबह की पहली किरणें दिल्ली के इस नामी कॉलेज के कैंपस पर पड़ रही थीं। हल्की धूप बगीचे की हरी पगडंडियों पर चमक रही थी, जहां छात्रों के ग्रुप हंसी-मजाक में डूबे थे। कहीं लड़कियां नोट्स शेयर कर रही थीं, तो कहीं लड़के क्रिकेट की बातें करते हुए लाइब्रेरी की ओर बढ़ रहे थे। हवा में किताबों की स्याही और ताजे फूलों की खुशबू घुली हुई थी। दूर पहाड़ी पर कोहरा अभी भी लिपटा था, जो पूरे कैंपस को एक सपनीली चादर ओढ़ाए हुए था।अन्वी अपनी फेवरेट टेबल पर बैठी थी—लाइब्रेरी