इंस्पेक्टर :- जी , उन्ही का कंप्लेन है के आदित्य ने उनके और पापा को किडनेप किया और उससे पहले 16 तारिक की रात को उनपर एसिड से अटेक करवाया ।कृतिका :- सर वो लड़की एक नम्बर की फ्राड है धोकेबाज है । कृतिका इंस्पेक्टर को सब कुछ बोलतर सुनाती है और कहती है --कृतिका :- सर अब आप ही बताओ , जो लड़का उसके हर कदम पर साथ रहा वो भला ये सब कैसे कर सकता है ।इंस्पेक्टर :- देखिए मेडम , वो सब तो ठिक है पर अभी तो इसे हमारे साथ चलना ही पड़ेगा ।कृतिका :- पर सर