Mafiya Boss - 7

 नेहा- देखो सीधे- सीधे बता दो कि उस बच्चे को तुम लोगों ने किडनैप क्यों किया है वरना मैं अभी पुलिस को कॉल करने वाली हूं।देखो मैडम तुम क्यों हमसे उलझ रही हो आपकी भलाई इसी में है कि आप यहां से चले जाइए। नेहा- यहां से हम चले जाएंगे लेकिन इस बच्चे को साथ लेकर चले जाएंगे।तुम लोग सोच भी नहीं सकते कि हम लोग कितने खतरनाक है अगर तुम लोग अपनी जान नहीं गवाना चाहते तो आप लोग अभी यहां से चले जाइए।रेशमा- अच्छा! तो क्या कर लोगे तुम लोग मैं भी तो देखूं की क्या-क्या कर सकते हो