सुमित ने प्रीतम को ऊपर से नीचे तक देखा और आकाश की ओर देखकर बोला जाओ नीलिमा को लेके आओ। आकाश ने बेला से जाकर कहा,नीलिमा ओर बेला चाय नाश्ता लेकर आई।नीलिमा ओर प्रीतम की आंख से आंख मिली और दोनों मुस्कुरा दिए। उसकी मुस्कुराहट में जो खुशी जो प्यार नजर आ रहा था वो वहां बैठे सब लोगों ने देखा। मनीष ने नीलिमा को देखा और मन ही मन खुश हुआ कि उसके बेटे की पसंद लाजवाब हैं। सब को चाय नाश्ता देने के बाद सुमित ने नीलिमा को उसके पास बैठा दिया और बोला देख मनीष