1966 में गोण्डा मुख्यालय में डिग्री कालेज खुल गया। थोड़े दिनों के लिए श्याम जी साहब उसके प्राचार्य का काम देखते रहे। डिग्री कॉलेज अभी नया था। टॉमसन कालेज के पीछे के चार कमरों में ही चलता था। टामसन कालेज और डिग्री कॉलेज दोनों की प्रबन्ध समिति में कई सदस्य कामन थे और जिलाधिकारी ही दोनों का अध्यक्ष होता है। वर्तमान में जिस भवन में डिग्री कॉलेज का कार्यालय है वह बिल्डिंग टामसन कालेज द्वारा ही प्रदत्त की गयी थी। एक बार डिग्री कॉलेज के कुछ बच्चों ने किसी बात पर विद्रोह कर दिया। उस समय श्याम जी साहब ही