तेरे मेरे दरमियान - 47

आदित्य तिरु से कहता है --आदित्य :- मामा जी , पापा ने मेरे साथ ऐसा क्यू किया , क्या मैं इतना बुरा हूँ । आदित्य की बात सुनकर तिरु उसके गाल पर हाथ फेरता है और कहता है --तिरु :- नही मेरे बच्चे , तु बुरा नही है । बुरा तेरा गुस्सा और तेरी जिद्द है , जिसे कम करने के लिए तेरे पापा ने तुझे यहां पर भेजा था ।आदित्य :- पर ये बात तो वो भी मुझसे बोल सकते ना । अगर वो ऐसा बोलते तो मैं कभी गुस्सा नही करता ।आदित्य की बात को सुनकर तिरु हैरान हो