वही निशा ने विजय के बारे में और पूछताछ की तो डॉक्टर ने कहा कि ऐसे के केसों के मामले में अधिकतर तो कुछ नहीं हो पाता लेकिन अगर भगवान चाहे तो विजय पहले की तरह ठीक हो सकता है ऐसे केसों में 99 परसेंट ठीक नहीं हो पाते लेकिन एक परसेंट कई लोगों के चांस बने भी है,,,,यह सुनकर निशा बोली कि डॉक्टर आपके कहने के हिसाब से यह नामुमकिन नहीं मुमकिन है और मैं इसे मुमकिन करने के लिए जी-जान से कोशिश करूंगी,,,,क्या मैं विजय को अपने साथ अपने घर ले जा सकती हूं,,,,यह सुनकर डॉक्टर ने निशा