इंतेक़ाम - भाग 32

उधर जब रोमी ने विजय के पास फोन किया तो फोन नर्स ने उठाया क्योंकि मोबाइल विजय की जेब में ही था, फोन उठाते ही नर्स ने विजय के बारे में सब कुछ कह दिया की विजय का एक्सीडेंट हो गया है और एक औरत उसे अस्पताल लेकर आई है,,,,,यह सुनकर रोमी भी बोली मैं अभी आती हूं और वह जल्दी से अस्पताल पहुंच गई,,,,,निशा को देखकर रोमी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और बह पागलों की तरह चिल्लाते हुए कहने लगी जरूर डायन ने ही कुछ किया है मेरे विजय को पता नहीं कब पीछा छोड़ेगी मनहूस