इंतेक़ाम - भाग 29

  • 456
  • 138

जब निशा अपना ऑफिस का काम खत्म कर बाहर आई तो उसकी नजर बाहर बैठे विजय पर पड़ी, लेकिन उसने अपनी नजर गुस्से से दूसरी तरफ कर ली और अपने फोन पर बात करते हुए वहां से चल दी,,,,,विजय ने जब निशा को जाते हुए देखा तो निशा को आवाज लगाई लेकिन निशा ने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा और गाड़ी में बैठ कर चली गई,,,,विजय बेबस लाचार उसे देखता रह गया और व वापस घर आ गया उसे अब बस निशा की याद सताए जा रही थी, अब ना उसका खाने पीने में मन लगता और ना कुछ काम