इंतेक़ाम - भाग 26

आज निशा के बच्चों के स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग थी निशा अपने बच्चों के साथ स्कूल गई पेरेंट्स मीटिंग लगभग 11:00 बजे खत्म हो गई,,,,तभी जैसे ही वह स्कूल से बाहर निकली सुनील दत्त का फोन आया, सुनील दत्त ने निशा से पूछा कि कहां हो,,,,निशा ने कहा बस सर अभी बच्चों के स्कूल से निकली हूं आज पेरेंट्स मीटिंग थी,,,,तब सुनील दत्त ने कहा कि ठीक है ऐसा करना तुम स्कूल से घर जाकर ऑफिस ना जाकर सीधे ही वह कल मैंने बताया था उस आश्रम के उद्घाटन में चले जाना क्योंकि आश्रम कमेटी अध्यक्ष का बार-बार फोन आ