तभी प्रिया ने उस एड के लिंक पर जिज्ञासावश किल्क किया।जो की उसे उस वेबसाइट पर ले गया...उसने सर्च का बटन दबाया और कुछ ही समय में परिणाम उसके सामने था।उस साइट पर बहुत सारे लड़के लड़की का बायोडेटा मौजूद था....प्रिया ने उन सभी के बायोडेटा को चेक करना शुरू किया....वह सभी बहुत ही कुलीन घर के पढ़े लिखे लोग थे।उसने जैसे ही पांचवी प्रोफाइल को चेक करना शुरू किया..उसे एक मैसेज आया की आगे की प्रोफाइल को देखने के लिए उसे बेवसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उस दिन प्रिया को ज्यादा काम नहीं था तो उसने सोचा की उसे