पूरा एक दिन बीत गया था। तथ्या और अमन दोनों ने एक दूसरे से बिल्कुल भी बात नहीं की थी।ऐसा नहीं था कि वे बात नहीं करना चाहते थे,उनके पास बाते तो बहुत थी पर इस बात की समझ नहीं थी कि शुरूआत कहा से की जाए। लंबे सफर और दिन भर की थकान के कारण अमन जल्दी ही सो गया क्योंकि जल्दी उठकर वह तथ्या के साथ गांव घूमना चाहता था। आखिर इतना लंबा सफर केवल उसने तथ्या के लिए ही किया था।अगली सुबह अमन ने समीर से गांव घूमने की बात कही लेकिन समीर को फसल को बेचने