भूत सम्राट - 7

अध्याय 7: तीन दरवाजे और ख़ज़ाना तहखाने की उस बर्फीली शांति में अविन की तेज़ होती धड़कनें अब धीरे-धीरे अपनी लय में लौट रही थीं। सामने खड़ा 15 फीट ऊँचा हड्डियों का वह दानव, 'गजराज', जो कुछ पल पहले साक्षात् काल बनकर झपटा था, अब एक पालतू जानवर की तरह अपना भारी-भरकम मस्तक अविन के चरणों में झुकाए खड़ा था। अविन के हाथ में वह 'सांपों वाली चाबी' किसी दिव्य मशाल की तरह नीली आभा बिखेर रही थी, जो अंधेरे को चीरती हुई दीवारों पर नाच रही थी।"देखा? इसे कहते हैं असली 'रॉयल स्वैग'!" अविन ने अपनी धूल भरी जैकेट के