Ashvdhaama: एक युग पुरुष - 4

  • 1.2k
  • 372

. दिल्ली के ऊपर हल्की बारिश की बूंदें गिर रही थीं. सडकों पर पीली रोशनी फैल रही थी. लेकिन ISAR के वैज्ञानिक ब्लॉक की एक खिडकी अभी भी चमक रही थी—वहीं खिडकी जहाँ से भारत का सबसे अनोखा वैज्ञानिकरात- दिन पुराणों और विज्ञान की टकराहट में उलझा रहता था. डॉ. योगेश्वर अग्निवंश, एक ऐसा नाम जो कई लोगों के लिए सिर्फ ‘पागल वैज्ञानिक’ था, लेकिन उसके नाम कई महत्वपूर्ण कार्य थे जिनकी सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता था. परंतु इतिहास के हर पन्ने में चिंगारी ढूँढने वाला आदमी. अचानक से इस तरह बदल गया इसके पीछे का कारण कोई