{हम फिर से मिले मगर इस तरह}{ऐपीसोड़ - 12}अरुण सुबह उठा तो वही भयानक सपने से उसकी आंखे खुली उसका शरीर पसीने, खोफ और घबराहट से भरा हुआ था,उसकी दिल की धड़कने आज भी भी तेज चल रही थी, उसकी सांसे उखड़ रही थी, उसका दम सा घूट रहा था कैसे भी करके उसने खुद को सम्भाला और अपने आप को शांत किया, मगर आज जो सपना उसने देखा वह उस पिछले सपने से अलग था या उस सपने का अगला हिस्सा था, “ कुछ लोग उसे उठाकर एक जीप मे ले जा रहे थे उसके शरीर से बहुत खून बह