मॉरिसन : फिल्म नहीं एक यात्रा है विश्वास और भरोसे की - Film Review

मॉरिसन : फिल्म नहीं एक यात्रा है विश्वास और भरोसे की ---------------------------------------------   बहुत बहुत दिनों बाद ऐसी अद्भुत फिल्म देखी जो प्रकृति, पेड़, पहाड़, गांव शहरों की यात्रा करवाती है वह भी पूरे अंदर से, बाहर बाहर से नहीं। इसके साथ चलती है नकारात्मक मूल्यों, धोखे, चालाकी, अर्धसत्य की कहानी। निर्देशक सुधीश शंकर की फिल्म में खूबसूरती से कविता रच देते हैं। ऐसी कविता जिसका हर शब्द, बिंब और भाव आपको बांध लेता है। फिर थ्रिल, चौंकाने वाले घटनाक्रम और कहानी के समांतर चलती तीन कहानियां। बेहद सहजता और दिलचस्पी से पर्दे पर आती हैं कि आप बंधे रह