Mafiya Boss - 6

 रेशमा (थोड़ी सी कंफ्यूज होते) -  नेहा ?तुम्हें पता है ना की रास्ता सही जा रहा है ?कहीं हम भटक गए तो?नेहा- नहीं !!हम  सही जा रहे है, बस हम उस गोदाम को पार करेंगे ,उसके बाद एक गली आएगी उसी गली को पड़कर हम बिच साइड चलेंगे ठीक है ।(नेहा और रेशमा दोनों ऐसे ही बातें करते-करते जा ही रहे होते हैं, कि वे देखते हैं,एक कार में कुछ लोग एक बच्चे को जबरदस्ती निकाल रहे है ।बच्चा बार-बार उन लोगों को धक्का देने की कोशिश कर रहा था, पर बच्चा कुछ बोल नहीं पा रहा था क्योंकि उन