ट्रिपलेट्स भाग 1 अमर – प्रेम – राजअध्याय 1 : अंधेरी रात, एक माँ और अधूरा सचबरसात की वह रात जैसे पूरे शहर पर बोझ बनकर उतरी थी।आसमान में बादल नहीं, बल्कि काले इरादे तैर रहे थे।कभी तेज़ बिजली चमकती, कभी डरावनी खामोशी फैल जाती।शहर के पुराने हिस्से में एक बदनाम इलाका था — काला चौक।यह इलाका दिन में भी उजाड़ लगता था, रात में तो जैसे मौत का बसेरा बन जाता।उसी गली में एक औरत तेज़ कदमों से चल रही थी।उसकी साड़ी भीगी हुई थी, बाल चेहरे से चिपके हुए थे।गोद में एक नवजात बच्चा — रो नहीं रहा था,