मुंबई 2099 – साधारण सा आदमीमुंबई की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में एक ऐसा चेहरा भी था, जिसे लोग अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते।नाम था अनिरुद्ध तिवारी, उम्र महज 28 साल।हर सुबह वही रूटीन –मेट्रो पकड़ना, ऑफिस पहुँचना, बॉस की डाँट सुनना, और सहकर्मियों के ताने झेलना।लोग उसे हल्के में लेते, हँसी उड़ाते, और अक्सर कहते –“ये लड़का कभी लाइफ में कुछ नहीं कर सकता।”लेकिन अनिरुद्ध की एक अजीब सी खूबी थी –वो हर बात पर हँस देता था, चाहे हालात कितने भी बुरे हों।उसकी हँसी लोगों को नकली लगती, बेवकूफ़ी लगती।पर सच ये था कि उसकी वही हँसी कई बार किसी