दिल का रिश्ता - 4

शादी बाद की ज़िंदगी नया घर, नए रिश्ते, और नई शुरुआत शादी की रस्में खत्म हो चुकी थीं,लेकिन Raj और Anushka की असली कहानीअब शुरू हो रही थी।पहली सुबह — एक नई दुनियासुबह की हल्की धूपकमरे की खिड़की से अंदर आ रही थी।Anushka की आँख खुली तोसब कुछ बदला-बदला सा लगा।सिंदूर, चूड़ियाँ,और पास सोता हुआ Raj—वो मुस्कुरा उठी।Raj ने नींद में ही कहा—“Good morning, Mrs. Raj…”Anushka शरमा गई—“उठो…सब नीचे इंतज़ार कर रहे होंगे।”Raj ने आँखें खोलीं—“तो क्या हुआ?थोड़ी देर अपने लिए नहीं निकाल सकते?”पहली रसोई — एक यादगार पलरसोईघर मेंAnushka हल्की घबराहट में थी।माँ और सास पास ही खड़ी थीं।“जो