कुछ पल अनजाने से - भाग 2

तथ्या को परवरिश अपने भाई से मिली थी जिस कारण उसका सबसे ज्यादा लगाव अपने भाई समीर से ही था लेकिन यदि समीर के बाद तथ्या के जीवन में कोई महत्वपूर्ण था तो वो अमन था।अमन, तथ्या व समीर बचपन में साथ खेला करते थे। क्योंकि तथ्या सबसे छोटी थी इसलिए सबकी चहीती भी थी। अमन और समीर हमेशा तथ्या के साथ उसकी परछाई की तरह रहते थे।जब कभी खेलते हुए तथ्या को चोट लग जाती तो वे दोनों भी उसके साथ रोने लगते थे।संध्या के गुजर जाने के बाद बरखा ने  तथ्या व समीर को बहुत प्यार से संभाला