विकास कहता है ---विकास :- ये क्या बनाकर लाई हो जानवी । छी : इसे खाना और जहर खाना एक जैसा है ।जानवी कॉफी को एक सिप पिती है पर जानवी को कॉफी मे कोई बुराई नही लगी । तब जानवी कहती है --जानवी :- विकास कॉफी तो अच्छी बनी है ।विकास :- इसे तुम कॉफी कहती हो ।जानवी :- मैने पहली बार आज तुम्हारे लिए कॉफी बनाई । ठिक है तुम्हें पंसद नही आया , पर कॉफी बुरी भी नही है , जैसै तुमने रियेक्ट किया ।विकास :- ओ हो , अगर बुरी बनी है तो बुरा ही कहूँगा