पहली नजर का पहला प्यार

कहते हैं न,कभी-कभी उम्र कम पड़ जाती है प्यार करने के लिए,और कभी-कभी पूरी उम्र भी कम लगती है किसी को चाहने के लिए।किसी को सालों तक कोई नहीं मिलता,और किसी को एक ही लम्हे में कोई अपना सा लगने लगता है।शायद प्यार ऐसा ही होता है —बिना बताए, बिना इजाज़त,सीधे दिल में उतर जाता है।मैं उन्हीं ख्यालों में खोई हुई सड़क पर चल रही थी,जब मेरी नज़र एक छोटे-से, नन्हे से बिल्ली के बच्चे पर पड़ी।वह बार-बार सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था,जैसे उसे इस दुनिया की तेज़ रफ्तार से कोई डर ही न हो।पर मुझे डर