सुमित को बाहर जाता देख कोई कुछ नहीं बोल पाया सिर्फ उसे जाता देख रहे। सुमित ने एक छोटी गली के सामने कार रोकी।कार से उतरकर उस गली में चला गया,उस गली के पार एक शटर था जो बंद था। सुमित ने खटखटाया,अंदर से आवाज आई अभी दुकान बंद है कौन है?सुमित ने कहा अनुराग में हु,शटर आधा खुला ओर सुमित अंदर चला गया। अनुराग एक जासूस था ओर सुमित का पहचान वाला भी,उसने फोटोग्राफ्स टेबल पर पटकते हुए कहा ,अनुराग ये फोटो किसने,कब,ओर कहा बनाई इसकी इनफार्मेशन दे सकते हो मुझे? अनुराग ने फोटो हाथ