Shadows Of Love - 18

टूटते मंदिर के धुएँ और राख से घिरी घाटी में जब करन और अनाया खड़े थे, हवा में एक अजीब सी खामोशी पसरी हुई थी। ऐसा लग रहा था मानो सदियों से दबा कोई बोझ अचानक इस धरती से उतर गया हो। लेकिन उसी खामोशी में डर की एक हल्की लहर भी थी—साया की आख़िरी बात उनके कानों में अब तक गूंज रही थी—“ये जंग… अभी… पूरी नहीं हुई…”अनाया के आँसू अब भी गालों पर चमक रहे थे। उसने काँपते हुए करन का हाथ और कसकर पकड़ लिया। करन ने उसकी आँखों में देखते हुए कहा,“अनाया, शायद ये लड़ाई का