Shadows Of Love - 16

कहानी आगे—रात का अंधेरा गहराता जा रहा था।सन्नाटे में बस झींगुरों की आवाज़ और कभी-कभी कुत्तों का भौंकना सुनाई दे रहा था।आरव ने अपने गुर्गों को इशारा किया—“याद रखना, करन जाल में फँसना चाहिए… उसके पास बच निकलने का कोई रास्ता न बचे।”गुर्गे अंधेरों में घुल गए, हर मोड़ पर, हर दीवार के पीछे, मौत की परछाइयाँ तैनात थीं।---उधर करन ने नील की ओर देखा।“अगर मैं वापस न लौटा… तो अनाया को सच बता देना। उसे ये यकीन दिला देना कि मेरा प्यार आख़िरी साँस तक उसके साथ था।”नील की आँखें भर आईं—“पागल है तू करन… लेकिन तेरा जुनून ही