उस थप्पड़ की आवाज से बेला सहम गई और बोली ये....ये क्या किया आपने ? हमारी बची पे हाथ उठाया? ये सुनते ही चाची बोल पड़ी हाथ ना उठाए तो क्या आरती उतारे? ये सुन बेला चीख पड़ी तुम चुप रहो रमा तुमने ओर अनुज भाई साहब ने तो आज हद ही करदी है।पता नहीं कहा से ये फोटोग्राफ्स उठा के ले आए हैं ओर मेरी बच्ची को जलील किए जा रहे हो। तभी आकाश ने सुमित के हाथों में से फोटोग्राफ्स ले लिए और देखने लगा फोटोग्राफ्स में प्रीतम और नीलिमा ही थे पर वो फोटो ऐसी