रेस्टोरेंट में खाना खाया और फिर कुछ देर बाते की। तन्मय ने घड़ी में देखा और बोला दीदी आकाश हमे अब चलना चाहिए बातों ही बातों में 9:30 बज गए हैं ओर मम्मी पापा भी आ जाएंगे। प्रीतम ने कहा, तन्मय कुछ देर रुक जाओ ना अभी तो हमने खाना खाया और थोड़ी ही देर बैठे हैं। पर तन्मय ने कहा प्रीतम हम टाइम से घर नहीं पहुंचे और मम्मी पापा आ गए तो परेशान हो जाएंगे। विष्णु ने कहा हा भाई जाओ जाओ अब तो तुम भाव भी खाओगे। हमारे प्रीतम के होने वाले साले साहब