अधूरे इश्क की पूरी दास्तान - 10

नीलिमा दरवाजे की ओर बढ़ी और उसने धीरे से दरवाजा खोला,बाहर एक लड़का खड़ा था स्टाइलिश कपड़े, स्टाइलिश जूते,आंखों पे काले गॉगल्स ओर हैंडसम।     तनु तू ? इसे चीखते हुए नीलिमा उस लड़के के गले लग गई।     आकाश ने भी तनु नाम सुना ओर वो भी दरवाजे के पास आया,उसने भी उस लड़के को हग किया तीनों अंदर आए ओर सोफे पे बैठ गए।   वो लड़का ओर कोई नहीं बल्कि नीलिमा का छोटा भाई तन्मय था।     तन्मय हॉस्टल में रहता था,ओर अभी छुटीयो में घर आया था। नीलिमा पानी लेने गई तो तन्मय ने आकाश से कहा,आकाश