दिल का रिश्ता - 3

Raj & Anushka पार्क की उस शाम के बादRaj और Anushka की ज़िंदगी धीरे-धीरे एक नई लय में बहने लगी।सुबह की कॉल्स,दिन के बीच के छोटे-छोटे मैसेज,और रात को लंबी बातें—सब कुछ फिर से वही पुराना सा लगने लगा,लेकिन इस बार ज़्यादा समझदारी के साथ।---लेकिन ज़िंदगी हमेशा आसान नहीं होती…एक शाम अनुष्का अपने ऑफिस से निकली ही थीकि उसके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया।“Hello… Anushka?”आवाज़ जानी-पहचानी थी।अनुष्का का दिल धक से रह गया—“हाँ… आप?”“मैं काव्या हूँ…Raj की होने वाली मंगेतर।”वक़्त जैसे वहीं थम गया।---फोन कट… और सवालों का तूफानअनुष्का के हाथ काँपने लगे।उसने दोबारा कॉल करने की