दुसरा बदमास कहता है --->" अरे मेरी जान , इतनी खुबसूरती का क्या करोगी , थोड़ा रस हमे भी तो चखने दो । कसम से बस एक बार , एक बार मेरे साथ एक रात बितालो , पुरी रात सोने नही दूगां वादा करता हूँ ।जानवी अपना कदम और तेज चलाने लगती है , तभी एक बदमास जानवी का हाथ पकड़ लेता है , जानवी अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भागने लगती है , जानवी भागते हूई गिर जाती है जिससे उसका पैर मुड़ जाता है और घुटने मे चौट लग जाती है , जानवी जैसे तैसे उठकर लड़खड़ाती हूई