भूत सम्राट - 3

(76)
  • 1.8k
  • 2
  • 834

अध्याय 3 – भूतिया कॉइनअगले दिन दोपहर लगभग 1:00 PMस्थान: जयपुर स्टेशन मुंबई से आई ट्रेन जैसे ही सीटी मारते हुए जयपुर स्टेशन पर रेंगकर रुकी, अविन ने अपनी प्लास्टिक की बोतल उठाई, बैग सँभाला और बाहर कदम रखा—…और अगले ही सेकंड उसे लगा कि किसी ने उसे तंदूर में धकेल दिया हो।मानो सामने खड़े किसी अदृश्य राक्षस ने कहा हो: “स्वागत है रे बामन… आ गया तू मेरी भट्टी में!”  गर्म, शुष्क हवा का झोंका उसके चेहरे पर ऐसे पड़ा जैसे किसी ने गरम तवा लेकर थप्पड़ मारा हो।मुंबई की चिपचिपी नमी अचानक किसी पुराने एक्स की याद की तरह गायब