तेरा लाल इश्क - 23

  • 75

ये ep समझने के लिए इससे पहले वाले ep जरूर पढ़ें।मितेश मिकी को काला भंडार में जासूसी करने को बहका रहा था लेकीन बीच में वो ऐसी बात बोल दिया जिससे मिकी सतर्क हो गया। अब आगे,,,,"एक बार फिर सोचले क्युकी ये काम थोड़ा रिस्की है" "कही वो अफवाह सच तो न की जो वहा अकेले जाता कभी वापस नहीं आता?" मितेश की बात सुन मिकी बोला और उसे शक और सवाल भरी नज़रों देखने लगा।   "शीट यार,,,मुझे ये रिस्की वाली बात बोलनी ही नही चहिए थी कही मेरा दाव उल्टा ना पड़ जाए" वो मन में खुद को कोसने लगा। फिर