Operation Mirror - 5

  • 246
  • 93

जहां एक तरफ raw के लिए एक समस्या जन्म ले चुकी थी । वहीं दूसरी तरह अलग ही खेल चल रहा था जगह मुंबई  जहा पर अजीबो अजीब घटनाएं होने लगी ओर कमिश्नर देशमुख के सर का दर्द बन चुका था ।मुंबई 2099 – लूट की गुत्थीमुंबई, जहाँ लोग अपने सपनों का वजन लेकर आते थे, अब 2099 में और भी तेज़, और भी हाई-टेक हो चुका था। आसमान छूती इमारतें, उड़ने वाली टैक्सियाँ, हर इंसान के हाथ में आर्टिफ़िशियल-इंटेलिजेंस डिवाइस। लेकिन इसी चमक-दमक के बीच एक ऐसा साया पैदा हुआ, जिसने पूरी पुलिस फोर्स की नींद उड़ा दी।सात महीने