कहानी — किराडू का श्रापमेरा नाम राहुल है, और यह कहानी मेरी ज़िन्दगी का सबसे रहस्यमय अनुभव है।मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूँ। मम्मी और पापा दोनों इंजीनियर हैं—मेहनती, गंभीर और अपने काम में इतने मग्न कि मानो दुनिया में उनके लिए बस वही मायने रखता हो।हम पहले पंजाब में रहते थे, लेकिन इस बार उनके ऑफिस ट्रांसफर के कारण हमें दिल्ली से राजस्थान जाना पड़ा। जब सामान बाँधने का वक्त आया, मैं बहुत उत्साहित था—नई जगह, नए लोग, नई यादें।हम सुबह-सुबह निकले, रास्ता लंबा था। धूलभरी सड़कों और सुनहरी रेत के बीच जब हम राजस्थान पहुँचे, तब