अभी तक आपने पढ़ा दोनों क्लोन में से असली कौन है पहचान मुश्किल हो चुकी थी इस लिए उन दोनों एक मिशन दिया जाता है जिससे सच्चाई पता लगाई जा सके।अब आगे ब्रेन ट्रैप“जहाँ सोच ही हथियार हो, वहाँ भरोसा सबसे बड़ा खतरा है।”Location 1: लद्दाख – MIRROR प्रोजेक्ट की पुरानी टेस्टिंग लैबLocation 2:दिल्ली – नेशनल साइबर डिफेंस हबवक्त: रात 2:09 बजे दो मिशन, एक जालRAW अब दोनों 'आरव' को अलग-अलग मिशन पर भेज चुका है।“आरव-1” (जिन्हें RAW असली मान रही है) — भेजा गया है लद्दाख में MIRROR प्रोजेक्ट के बचे हुए सबूत नष्ट करने।“आरव-2” (जिन्हें RAW निगरानी में रख रही