Dr. Kunal तो उस दिन Mayur sir को ये बता कर चले गए थे कि—“शादी में एक बहुत ख़ास इंसान आने वाला है…”और बस, इतना कहना ही काफी था Mayur sir के लिए बेचैन हो जाने के लिए।बाहर से वो सामान्य दिखने की कोशिश करते रहे, पर अंदर… मन में जैसे तूफ़ान चल पड़ा था।कौन है वो ख़ास?क्यों आ रहा है?क्यों Kunal इतना रहस्यमयी बन रहा है?शादी में अभी कुछ दिन थे, पर उनके लिए वो दिन भी सदियाँ लगने लगे।उधर, Rushali…वो भी अलग सी बेचैनी महसूस कर रही थी।दिल चाहता था कि Mayur sir से मिले…पर हिम्मत?वो तो जैसे