in mannat गीता माँ- नेहा, रेशमा !!ये तुमने क्या किया बेटा? ऐसा नहीं करना चाहिए था । तुम लोगों को पता है ना वह एक माफिया है ,और वह कुछ भी कर सकता है और ऊपर से तुम लोग अकेले किराए के मकान में रहते हो, मुझे तो डर लग रहा है, वह कहीं तुम लोगों को कुछ परेशान ना कर दे, मैं बात कर रही थी ना, तुम लोगों को क्या जरूरत थी उसे थप्पड़ मारने की, तुम्हें पता नहीं वह आदमी कितना ज्यादा खतरनाक है। नेहा -नहीं गीता मां !!ऐसे लोगों को ऐसे ही सबक सिखाया जाता है और आप